नई दिल्ली, शराब पीकर वाहन चलाने व पत्रकार को कुचलने के आरोपी आईएएस अफसर की एक बार फिर वापसी हो गई है।
केरल की सरकार ने निलंबित आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को पुनर्बहाल कर दिया है जिन पर शराब पीकर वाहन
चलाने और पिछले वर्ष तीन अगस्त को एक पत्रकार को कुचल डालने का आरोप था।
वेंकटरमन को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
विवादास्पद आईएएस अधिकारी को बहाल करने के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि
राज्य सरकार ऐसे किसी व्यक्त का समर्थन नहीं करेगी जिसने गलत काम किया हो, भले ही वह सरकारी अधिकारी ही क्यों नहीं हो।
उन्होंने कहा कि मामला अदालत में है और किसी को बचाने का सवाल ही नहीं है।
Back to top button