Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए दिये ये निर्देश

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से जंग में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा है कि उसे लोगों को जागरूक बनाने और उनमें संघर्ष की भावना जागृत रखने का काम करते रहना चाहिए।

कोरोना से जंग मे सरकार ने बड़ी राहत देने का किया ऐलान

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए विभिन्न पक्षों से बात कर रहे श्री मोदी ने सोमवार को इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रमुखों से बात करने के बाद मंगलवार को प्रिन्ट मीडिया संस्थानों के प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेस के जरिये विचार विमर्श किया। बातचीत में देशभर के 20 से भी अधिक पत्रकारो और पक्षधारकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया के 11 भाषाओं के इन पत्रकारों ने 14 अलग-अलग जगहों से अपने विचार रखे।

इलेक्ट्रानिक मीडिया के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रिन्ट मीडिया के प्रमुखों के साथ की चर्चा

श्री मोदी ने कहा कि मीडिया ने देश के कोने-कोने में जानकारी के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। मीडिया की पहुंच दूर दराज के ग्रामीण इलाकों तक होने के मद्देनजर कोरोना की चुनौती से निपटने में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अखबारों की अपनी विश्वसनीयता है और इनके स्थानीय पन्नों के पाठकों की संख्या बहुत बड़ी है। इसलिए अखबारों को इन पन्नों पर कोरोना के बारे में विशेष लेख प्रकाशित कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। लोगों को जांच केन्द्रों, किसे जांच करानी चाहिए, इसके लिए कहां संपर्क करना चाहिए और घरों में रहने के दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दिया जाना बेहद अधिक जरूरी है। इन पन्नों पर यह जानकारी भी दी जाये कि पूर्णबंदी के दौरान जरूरत का सामान कहां उपलब्ध होगा।

पायलटों तथा केबिन क्रू की मदद के लिये, नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया ये अनुरोध

उन्होंने मीडिया से कहा कि उसे सरकार और लोगोंं के बीच लिंक की तरह काम करते हुए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर निरंतर फीडबैक देते रहना चाहिए। कोरोना से निपटने में सामाजिक दूरी के महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को लोगों को इस बारे में तथा राज्यों द्वारा की गयी पूर्णबंदी और वायरस के प्रभाव के बारे में जागरूक करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की संघर्ष की भावना को जाग्रत रखना जरूरी है और इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उनमें निराशा तथा नकारात्मकता की भावना पैदा न हो साथ ही वे अफवाहों के जाल से बचे रहें। देशवासियों को आश्वस्त किये जाने की जरूरत है कि सरकार कोरोना के खतरे से निपटने के प्रति वचनबद्व है।

पुलिस ने शाहीन बाग सहित इतने प्रदर्शन स्थलों को खाली कराया

पत्रकारों ने प्रधानमंत्री के कदमों की सराहना करते हुए कहा कि वह लोगों के साथ संपर्क रखते हुए अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के सुझावों के अनुसार सकरात्मक और प्रेरणादायी लेख प्रकाशित करेंगे। प्रधानमंत्री ने उन्हें समाज के वंचित वर्ग के लोगों के प्रति जिम्मेदारी का ध्यान दिलाया और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सामाजिक ताने बाने को एकजुट रखना जरूरी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव ने पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए उनसे अपील की कि वे किस तरह की अफवाह पर अंकुश लगाने में सरकार की मदद करे। इस मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्री तथा मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे।

नवरात्र पर्व के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिये ये निर्देश