बनाया गया कोविड राहत कोष, लोगों से खुले दिल से दान करने की अपील की
March 24, 2020
नई दिल्ली, कोविड राहत कोष स्थापित करने की घोषणा की गई है। साथ ही लोगों से अपील की गी है कि इस कोष में दिल खोलकर दान दें।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पंजाब मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष स्थापित करने की घोषणा के साथ संस्थाओं और लोगों से अपील की कि इस कोष में दिल खोलकर दान दें।
मुख्यमंत्री ने केंद्र से मुख्यमंत्री राहत कोष की तर्ज पर दानदाताओं को करों में छूट दिलवाने की अपील की। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार फंड के खाते में लोग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से विभिन्न भुगतान तरीकों के जरिये रकमें जमा करा सकेंगे। इसके लिए ‘पंजाब चीफ मिनिस्टर कोविड रिलीफ फंड‘ नाम से एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है जिसका नंबर 50100333026124 है और आईएफएससी कोड एचडीएफसी0000213 है। शाखा कोड 0213 है और यह चंडीगढ़ के सेक्टर 17सी में स्थित है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार राहत कोष में मिली रकम का इस्तेमाल उन गरीब परिवारों और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया जायेगा जो कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए लॉकडाऊन-कर्फ्यू जैसे उपायों के कारण संकट में फंसे हैं।