लखनऊ, जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं होने देने के उत्तर प्रदेश सरकार के वादे के बीच कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये राजनेता और
स्वयंसेवी संगठन आर्थिक मदद के लिये आगे आने लगे हैं।
कोविड-19 से निपटने के लिये जरूरी मास्क, सेनेटाइजर जैसी वस्तुओं के लिये जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं ने अपनी तिजोरियां खोल दी हैं।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व सीएम मुलायम सिंह को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रूपये देने की पेशकश की है।
वहीं निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की है।
समाजवादी पार्टी सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने 25 लाख और कन्नौज के सांसद ने 50 लाख रूपये सांसद निधि से देने का ऐलान किया है।
सीतापुर,अंबेडकरनगर के विधायकों ने दस-दस लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की है।
इसके अलावा बस्ती के विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने दस लाख,
बाहुबली सांसद धनंजय सिंह 70 लाख,
बाहुबली विधायक सुशील सिंह बीस लाख,
विधायक शैलू सिंह दस लाख,
विधान पार्षद शैलेन्द्र सिंह दस लाख,
चंचल सिंह ने 23 लाख,
प्रिंशू सिंह 20 लाख,
दीपक सिंह ने दस लाख रूपये देने की घोषणा की है।
समाजवादी पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया ये खास संदेश
सपा के विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों ने कोरोना से बचाव के लिए अपने अपने क्षेत्रों में अपनी निधि से आर्थिक मदद दी है।
जिसमें पुष्पराज जैन पम्पी एमएलसी 60 लाख,
सोबरन सिंह विधायक करहल 25 लाख,
हीरालाल यादव एमएलसी 25 लाख,
सुनील सिंह साजन एमएलसी 25 लाख,
अनिल दोहरे विधायक कन्नौज 20 लाख,
बासुदेव यादव एमएलसी 15 लाख,
राजकुमार राजू विधायक मैनपुरी सदर 15 लाख,
सुभाष राय विधायक 10 लाख,
राजेश कुमार यादव एमएलसी 10 लाख,
सुजीत कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख 10 लाख,
शशांक यादव एमएलसी 10 लाख,
शैलेंद्र यादव ललई विधायक जौनपुर 10 लाख,
अरविंद यादव एमएलसी 10 लाख,
ब्रजेश कठेरिया विधायक किशनी 10 लाख,
डॉ संग्राम सिंह एमएलसी 25 लाख,
हाजी इरफान सोलंकी विधायक 5 लाख,
अबू आजमी विधायक 50 लाख,
अमित यादव एमएलसी 10 लाख,
राम बृक्ष यादव एमएलसी 10 लाख,
पारस नाथ यादव विधायक 15 लाख,
संजय मिश्रा एमएलसी 5 लाख,
अभिषेक यादव अंशुल जि.प.अ.इटावा 25 लाख,
डॉ वीरेंद्र यादव विधायक 10 लाख,
नरेंद्र सिंह वर्मा विधायक 5 लाख,
अम्बरीश पुष्कर विधायक 10 लाख,
नफ़ीस अहमद विधायक 10 लाख,
अमिताभ बाजपेई विधायक 10 लाख,
जगदीश सोनकर विधायक 20 लाख,
उदयवीर सिंह एमएलसी 20 लाख और
शैलेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी 10 लाख रूपये शामिल हैं।
इटावा भरथना की विधायक सावित्री कठेरिया ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रूपये जारी किया है।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मे हुये ये अहम निर्णय
वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने अपने एक माह का वेतन और भत्ता तथा 25लाख रुपये देने का निर्णय लिया है।
उधर प्रदेश के प्रोन्नत पीसीएस अफ़सर अपने वेतन से देगे एक हजार रूपये देंगे।
वहीं यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भयावह बीमारी से बचाव के लिये सरकार द्वारा उठाये जा रहे ऐहतियाती उपायों से कदमताल मिलाते हुये
गरीबों और मजलूमो को मुफ्त राशन देने की घोषणा की है।
इसके अलावा विभिन्न संस्थायें और निजी रूप से लोग मदद के लिये आगे आने लगे है।
प्रदेश में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 37 हो चुकी है हालांकि इनमे से 11 अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके है और अन्य की हालत
स्थिर बनी हुयी है। पूरे देश को बुधवार से अगले 21 दिन के लिये लाकडाउन कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।