छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जारी एन्टी नक्सल अभियान के दौरान इंड़ो तिब्बत सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानो ने एक नक्सली कैम्प को ध्वस्त करते हुये बड़ी संख्या में नक्सली सामग्री बरामद की है।
पुलिस के अनुसार इंड़ो तिब्बत सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल के जवान जिले के मर्दापाल के ग्राम मरकमपाल के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिये निकले थे।
इसी दौरान सूचना मिली की जंगल में नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुँचाने के मकशद से आईईडी लगाया जा रहा है। जवानों ने मोर्चा सम्हालते हुये इलाके की सर्चिंग की। इस दौरान नक्सली बड़ी संख्या में सामग्री छोड़ भाग खड़े हुये,जवानों ने सभी सामग्री जप्त कर ली है।