Breaking News

काेरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों को सरकार की बड़ी सुविधा

नयी दिल्ली ,  सरकार ने काेरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ रहे सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों को 50 लाख रुपये का

बीमा देने की घोषणा की। इसके तहत 22 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को बीमा की सुविधा मिल सकेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को राहत पैकेज की घोषणा के दौरान यह ऐलान किया।

देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के आये इतने नये मामले, चार की हुयी मौत

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसके तहत आशा कामगारों, सफाई कर्मचारियों, वार्ड ब्याज, नर्स, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और

चिकित्सकों का एक विशेष बीमा स्कीम के तहत बीमा किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि काेरोना वायरस पीड़ितों के उपचार के दौरान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी के इसके चपेट में आने पर इस बीमा का लाभ मिलेगा।

इसके तहत केन्द्र के साथ राज्यों के अस्पतालों में काम करने वालों को भी लाभ मिलेगा।

इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी-20 विश्व कप करोना की चपेट मे ?