Breaking News

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने की ये सराहनीय पहल

माउंट आबू,  राजस्थान के माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिये 800 बिस्तरों का आईसोलेशन तैयार किया गया है।

उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार गोस्वामी ने आज पत्रकारों को बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को आगे आकर प्रशासन को सहयोग दिया।

लॉकडाउन की घोषणा से पहले सरकार को करना चाहिये था ये काम?

जिसके तहत शान्तिवन तलहटी के पास सिरोही रोड पर किवरली गांव में मान सरोवर परिसर में 800 बिस्तरों का अत्याधुनिक आईसोलेशन

तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संगठन द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है।

यह महामारी के प्रकोप से बचने के लिए ऐसी कठिन परिस्थितियों में सहयोग प्रदान करने का मानवीय पहलू का एक ज्वलंत उदाहरण है।

इसी तरह पर्यटन स्थल माउंट आबू में भी करीब सौ बिस्तरों का आईसोलेशन तैयार किया गया है।

काेरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों को सरकार की बड़ी सुविधा