मुंबई घरेलू शेयर बाजार गत दिवस की गिरावट से उबरते हुये आज सुबह करीब ढाई प्रतिशत की तेजी में रहे।
बीएसई का सेंसेक्स 854.62 अंक की बढ़त में 29,294.94 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 29,316.80 अंक पर पहुँच गया। खबर लिखे जाते समय यह 689.48 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की बढ़त में 29,129.80 अंक पर रहा। बाजार में लगभग चौतरफा लिवाली रही। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर छह फीसदी से अधिक चढ़े। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एशियन पेंट्स में पाँच प्रतिशत की तेजी रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 248.25 अंक की तेजी के साथ 8,529.35 अंक पर खुला और 8,529.60 अंक पर पहुँच गया। खबर लिखे जाते समय यह 2.64 फीसदी की बढ़त में 8,499.75 अंक पर था।