काबुल , सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गए एक अभियान में आतंकवादी संगठन तालिबान के छह आतंकवादी ढेर हो गए और सात से अधिक घायल हो गए।
217 वीं पामीर सैन्य इकाई के प्रवक्ता अब्दुल हदी जमाल ने शुक्रवार को बताया कि यह अभियान कुंदुज प्रांत के कलाय-आई-ज़ाल जिले में चलाया गया।
इस शहर मे लगी फुल बॉडी सेनेटाइज मशीन, भयमुक्त होकर काम कर रहा स्टाफ
उन्होंने कहा, “गुरुवार रात को आतंकवादी जिले में सुरक्षा नाकों पर हमले करने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने तालिबान के ख़ुफ़िया ठिकानों पर हमला कर दिए जिसमें छह आतंकवादी ढेर हो गए और करीब सात घायल हो गए।”
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोई एक भी सुरक्षा बल हताहत नहीं हुआ। तालिबान के इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ है हालांकि संगठन ने इस अभियान को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस सांसद के पत्र पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान , केंद्र को नोटिस