उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नये मामलों के बाद, पीड़ितों की संख्या बढ़ी

देहरादून,  उत्तराखंड में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के छह नये मामलों की पुष्टी के बाद राज्स में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई

है तथा दो लोग स्वस्थ हो कर पहले ही अपने घर जा चुके हैं।

विराट कोहली ने किया खुलासा, निराशा से ऊबरकर कैसे संवारा अपना करियर

राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने देर रात बताया कि आज आई 92 ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं।

इनमें 05 देहरादून और एक उधमसिंह नगर के बाजपुर का है। यह सभी लोग दिल्ली और अन्य शहरों से जमात में हिस्सा लेकर उत्तराखंड

वापस आये थे।

उन्होंने बताया कि इन सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलेशन में रखा गया है।

2022 एशियाई खेलों के शुभंकरों का हुआ अनावरण

इससे पूर्व, गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

डाक्टर उप्रेती ने बताया कि अभी तक प्रदेश में दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

इसके अलावा अभी तक 825 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें 671 नेगेटिव पाए गए हैं।

प्रदेशभर में करीब 152 लोगों आइसोलेशन में रखा गया हैं।

इस शहर मे लगी फुल बॉडी सेनेटाइज मशीन, भयमुक्त होकर काम कर रहा स्टाफ