जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से सतर्क स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है जो उक्त तीनों जमातियों के संपर्क में आए हैं। अभी 12 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। थाना भवन क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर में मिले पॉजिटिव लोगों में दो बांग्लादेशी व एक आसाम का निवासी है। तीनों को झिंझाना सीएचसी में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पूर्व जिले के एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया था लेकिन उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। पुलिस और खुफिया विभाग लगातार ऐसे जमातियों की तलाश में जुटा है जो दिल्ली से जिले में आए हैं और अपने आने की सूचना प्रशासन को नहीं दी है।
आशंका है कि इन तीनों लोगों का काफी संख्या में लोगों से संपर्क हुआ होगा। 18 मार्च को बांग्लादेश से 12, असम से 2 समेत कुल 15 जमाती थानाभवन क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर आए थे। ये जमाती केवल मस्जिदों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि इनके अन्य लोगों के घरों में भी जाने की बात सामने आ रही है जो चिंता का विषय है।