बोगोटा, कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के पास कुंडिनामार्का में एक कोयला खदान में मीथेन विस्फोट होने से निकटवर्ती तीन खदान क्षतिग्रस्त हो गये और उनमें से एक ढह गया जिससे 11 लोगों की माैत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।
कोलंबिया के एल टिएम्पो अखबार ने स्थानीय जोखिम प्रबंधन विभाग के प्रमुख के हवाल से बताया कि शनिवार को एक खदान ढहने से 11 खनिकों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। अखबार ने बताया कि तकनीकी जांच कोर के एजेंटों ने सभी शव निकाल लिए हैं।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना मीथेन और कोयले की धूल के विस्फोट के कारण हुई थी। राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है।