Breaking News

लखनऊ कैंट एरिया से हटा कर्फ्यू, लेकिन ये पाबंदियां रहेंगी जारी?

लखनऊ , यूपी की राजधानी लखनऊ कैंट एरिया मे लगा  कर्फ्यू  हटा लिया गया है। लेकिन इसीके साथ कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी ।

लखनऊ कैंट एरिया मे लगा  कर्फ्यू  सोमवार की रात 11:59 बजे से खत्म हो गया है, लेकिन लॉकडाउन की सारी पाबंदियां जारी रहेंगी।

शनिवार की रात 12 बजे से सोमवार रात 11:59 बजे तक 48 घंटे का सैन्य इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था।

देश और प्रदेश मे होने वाली कई महत्वपूर्ण परीक्षायें टली, मिलेगा इतना समय

अब लॉकडाउन में पूर्व की तरह मंगलवार सुबह से तोपखाना में सब्जी, दूध, किराना व मेडिकल की दुकानें खोल दी जाएंगी।

साथ ही रजमन बाजार से भी 48 घंटे का प्रतिबंध हट जाएगा। लोग आवश्यक सामान ले सकेंगे।

बनिया बाजार गेट से आम नागरिकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

पेट्रोल, डीजल की बिक्री में भारी कमी, इतने प्रतिशत की गिरावट दर्ज?

इस क्षेत्र में सिर्फ सब्जी, राशन और दवाओं की ही दुकानें खुलेंगी।  सदर बाजार में सेना के जवान और अफसर नहीं जा सकेंगे।

बिना वजह यदि कोई घूमता मिला तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।

लॉकडाउन में रजमन बाजार और तोपखाना में करीब 200 लोगों का खाना छावनी के भोजन बैंक से बनकर दोनों समय जा रहा था।

लेकिन कर्फ्यू  मे रविवार और सोमवार को ये खाना नहीं पहुंच सका।

यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े