आयकर विभाग ने करदाताओं को दी बड़ी राहत, 18 हजार करोड़ के रिफंड जारी
April 8, 2020
नयी दिल्ली, कोरोना वायरस से उत्पन संकट के बीच सरकार ने 5 लाख रुपए तक के सभी लंबित आयकर रिफंड के साथ ही सभी जीएसटी
और सीमा शुल्क के रिफंड भी जारी कर दिए हैं ।
आयकर विभाग ने आज जारी बयान में कहा कि इसके तहत कुल 18 हजार करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए हैं।
इसमें आयकर रिफंड से 14 लाख करदाताओं को लाभ हुआ है ।
जीएसटी और सीमा शुल्क रिफंड से एक लाख कारोबारियों को लाभ हुआ है जिसमें एमएसएमई भी शामिल हैं।
Income tax department gave big relief to taxpayers refund of 18 thousand crores issued 2020-04-08