Breaking News

महामारी के बाद विश्व की स्थिति का लाभ उठाने के लिए तैयारी करें निर्यातक

नई दिल्ली, भारतीय निर्यातकों से कोरोना महामारी के बाद की स्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान भारत सरकार ने किया है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय निर्यातकों से कोरोना महामारी के बाद की स्थिति के लिए तैयार रहने का

आह्वान करते हुए कहा कि निर्यात ऑर्डर को पूरा करने के लिए प्रक्रिया गत और प्रशासनिक बाधाओं को जल्दी से जल्दी दूर किया जाएगा।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स का दैनिक वेतनभोगियों के लिये100 मिलियन रू. देने का संकल्प

श्री गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्यातक संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बाद विश्व की स्थिति का लाभ

उठाने के लिए उन्हें तैयारी करनी चाहिए।

श्री गोयल ने यह बैठक कोरोना महामारी और लॉकडाउन की स्थिति से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए बुलाई थी.

लॉकडाउन लागू होने के बाद निर्यातकों के साथ यह उनकी तीसरी बैठक थी.

इस अवसर पर मंत्रालय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सचिव अनूप कुमार वाधवन तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

नक्सलियों ने ग्रामीण की गला घोटकर की हत्या, पुलिस का मुखबिर होने का आरोप

उन्होंने कहा कि भारतीय निर्यातकों को इस समय का उपयोग गुणवत्ता सुधारने, उत्पादन क्षमता बढ़ाने तथा अनुसंधान की तरफ ध्यान देने में

लगाना चाहिए।

उस समय जब पूरा विश्व बाजार की तलाश में होगा तो भारतीय उत्पाद स्थान को भरने के लिए तैयार होने चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार निर्यातकों के रुके हुए आर्डर को पूरा करने की कोशिश कर रही है।

निर्यातकों को किसी भी हालत में बाजारों पर अपनी मजबूत पकड़ रखनी चाहिए।

उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्यात में किसी भी प्रक्रिया गत या प्रशासनिक बाधा को जल्दी से जल्दी दूर किया जाएगा।

आयकर विभाग ने करदाताओं को दी बड़ी राहत, 18 हजार करोड़ के रिफंड जारी

सरकार मौजूदा परिस्थितियों में निर्यात बढ़ाने पर जोर दे रही है।

श्री गोयल ने कहा कि निर्यातकों को उन वस्तुओं के निर्यात पर जोर देना चाहिए जहां उनकी गुणवत्ता बेहतर है लेकिन विश्व बाजार में हिस्सेदारी

कम है।

बैठक में भारतीय निर्यातक महासंघ, निर्यात संवर्धन संगठन और जेवरात ,चमड़ा , शिल्प, फार्मा , प्लास्टिक, इंजीनियरिंग, कपड़ा, दूरसंचार,

कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण और रसायन से जुड़े निर्यात संगठनों ने भाग लिया।

रुपये में बड़ी गिरावट, ऐतिहासिक निचले स्तर पर हुआ बंद