Breaking News

लॉकडाउन की स्थिति के मद्देनजर, किसानों को दी गई ये आर्थिक मदद ?

नयी दिल्ली ,  सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद लॉकडाउन की स्थिति के मद्देनजर किसानों को 15531 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है ।

पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को दिये ये निर्देश कहा, सोमवार से करें शुरूआत ?

कृषि मंत्रालय के अनुसार किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत 24 मार्च से लागू लॉकडाउन के दौरान लगभग 7.77 करोड़ कृषक परिवारों को लाभान्वित किया गया है और अभी तक 15,531 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है।

ये हैं देश मे सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्य, देखिये अपने प्रदेश की स्थिति ?

सरकार ने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यह राशि किसानों के बैंक खाते में डालने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। तीन किश्तों में यह राशि किसानों को मिलती है । देश में करीब 14 करोड़ किसान परिवार है।

प्रधानमंत्री मोदी बोले कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हुआ, चाहिये इतना समय ?