ताज होटल के इतने कर्मचारी, कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई, दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस के कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा कि दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस के कम से कम छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

अखिलेश यादव ने न्यूज वेबसाईट के खिलाफ एफ.आई.आर पर, सरकार को घेरा ?

ताज श्रृंखला की संचालक इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसी) ने कहा था कि देश की वित्तीय राजधानी में उसके कुछ कर्मी कोरोना वायरस से

संक्रमित पाए गए हैं।

कंपनी ने शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मैदान में डटे स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को अपने होटल में रखा है।

उसने अपने करीब 500 कर्मचारियों की जांच कराई थी।

कंपनी ने संक्रमित व्यक्तियों की संख्या नहीं बताई लेकिन एक बयान में कहा कि उनमें से ज्यादातर में इस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।

उत्तर प्रदेश के इस जिले से पांच शराब तस्कर गिरफ्तार

कंपनी ने बताया कि उन कर्मियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथकवास में रखा गया है।

बॉम्बे हॉस्पिटल में कंसल्टिंग फिजिशियन डॉ. गौतम भंसाली ने कहा, ‘‘ताज होटल के छह कर्मियों का बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। उनकी हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है।’’

अमिताभ बच्चन को इस स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ मे, क्यों याद आ गईं मां ?

Related Articles

Back to top button