Breaking News

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान,तीन महीने तक मुफ्त मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

नई दिल्ली,देश में हुए लॉकडाउन के कारण गरीबों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को तीन महीने फ्री में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही इंडियन ऑयल, लखनऊ के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख उत्तीय भट्टाचार्य ने पत्र भेजकर बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्ज्वला ग्राहकों को यह लाभ मिलेगा।

पहले पैसा नकद चुकाना होगा क्योंकि सरकार इन ग्राहकों को यह राशि उनके बैंक खाते में भेज रही है ताकि वे योजना के तहत एक सिलेण्डर हर माह ले सकें। ग्राहक खाते में आई अप्रैल महीने की अग्रिम धनराशि का उपयोग करके पहला सिलेण्डर ले लेते हैं तो मई की अग्रिम राशि उनके लिंक्ड बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इसके साथ ही पहला सिलेंडर मिलने के बाद 15 दिन बाद ही नई बुकिंग होगी।

रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव (गैर सब्सिडी रेट) में कमी के बाद उपभोक्ताओं के खाते में अब सब्सिडी के रूप में 263 रुपये जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर करीब 516 रुपये का पड़ेगा।