नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 पर राष्ट्र को संबोधित करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लगाई फोटो को बदल दिया है।
श्री मोदी ने अब ट्विटर प्रोफाइल पर मास्क के रुप में मुंह पर गमछा बांधे हुये फ़ोटो लगायी है। प्रधानमंत्री के ट्विटर पर पांच करोड़ 54 लाओ फोलोवर्स हैं। बता दें कि सरकार पहले ही कह चुकी है कि मास्क न मिलने की स्थिति में गमछे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इससे भी संक्रमण से बचा जा सकता है।
पीएम मोदी ने जो तस्वीर लगाई है, उसमें वह मास्क के तौर पर गमछा से अपना मुंह ढके नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने मास्क की जगह आम तौर पर प्रयोग होने वाला गमछा लगाकर देश को संबोधित किया। देश के नाम संबोधन के दौरान और बीते दिनों मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग के दौरान भी गमछे का मास्क पहने ही पीएम मोदी नजर आए थे।
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर नजर लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। प्रथम चरण के तहत 21 दिनों की पूर्णबंदी आज खत्म होनी थी।