रतलाम, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। यह पहले कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का पुत्र है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आठ अप्रैल को इंदौर से मृत अवस्था में लाये गए व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी अंतिम यात्रा में शामिल और उसके संपर्क में आये कई लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया था। इन सभी व्यक्तियों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे।
इनमे से एक की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह मृत कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पुत्र है। इस कोरोना संक्रमित को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई गयी है।