देश के शेयर बाजार तेजी में खुले, सरकार से जल्द राहत पैकेज के ऐलान की उम्मीद
April 15, 2020
मुंबई , देश के शेयर बाजार बुधवार को तेजी में खुले।
बाम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 590 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 190 अंक ऊपर रहे।
मंगलवार को शेयर बाजार संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जंयती के अवसर पर बंद थे।
कोविड-19 को देखते हुए कल ही पूर्णबंदी को तीन मई तक बढाया गया है और सरकार को तरफ से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
किये जायेंगे।
उम्मीद है कि सरकार जल्द ही कोई राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है।
सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में सोमवार के 30690.02 अंक की तुलना में आज 31277.11 अंक पर 586.89 अंक मजबूत खुला और फिलहाल
मामूली और बढकर 31286.12 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 9182.60 अंक पर 189.75 अंक ऊंचा है।
Country's stock market opens in boom government expects to announce relief package soon 2020-04-15