यूपी के इस इलाके को किया हॉटस्पॉट घोषित, आवाजाही पर रोक
April 16, 2020
बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोंरोना वायरस से एक और संक्रमित मरीज के मिलने के बाद मोहरा गांव को हॉटस्पाट घोषित करके सील कर दिया गया है।
जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने गुरूवा को यहां बताया कि मोहरा गांव के एक घर में तबलीगी जमात के साथ कुछ व्यक्ति छिपे थे| जांच के दौरान इसमें से एक व्यक्ति काेरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है| सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिस घर में तबलीगी जमात के लोग छिपे थे वहां के सभी आठ सदस्यों को बस्ती मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है|
मोहरा गांव को चारों तरफ से सील करने के साथ ही घरों का सर्वे करके पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है| अब जिले में चार हॉटस्पॉट हो गये है| इसमें नगर पालिका क्षेत्र का तूर कहिया मोहल्ला, बेलवा ढाणी मिल्लत नगर, गीदही खुर्द और मोहरा गांव शामिल है| हॉटस्पॉट घोषित किए गए सभी घरों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने का विशेष प्रबंध किया गया है|
उन्होंने बताया कि जिले में 16 व्यक्तियों के कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है| लॉकडाउन कड़ाई से पालन कराया जा रहा है| सभी रास्तों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर सतर्कता बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है सभी लोग लॉक लॉक गाउन का कड़ाई से पालन करें।