मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए, ये है कांग्रेस की टीम 11

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए एक उच्च स्तरीय परामर्श मंडल का गठन किया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री

मनमोहन सिंह तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 11 वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अघ्यक्ष सोनिया गांधी ने इस समूह के गठन को

मंजूरी दी है।

उत्तर प्रदेश के इस जिले मे कोरोना वायरस के 14 नये मामले मिलें

समूह के सदस्य हर दिन मिलेंगे और देश की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श कर उसको लेकर पार्टी का रुख निर्धारित करेंगे।

उन्होंने कहा कि समूह में डाॅ. सिंह तथा श्री गांधी के अलावा रणदीप सिंह सुरजेवाला. श्री वेणुगोपाल. श्री पी. चिदम्बरम, श्री मनीष तिवारी, श्री

जयराम रमेश, श्री प्रवीण चक्रवर्ती, श्री गौरव बल्लभ तथा सुश्री सुप्रिया श्रीनेत और श्री रोहन गुप्ता शामिल हैं।

हवाई यात्रियों के लिये बड़ी खुशखबरी, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू

Related Articles

Back to top button