नयी दिल्ली, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद जैसे लोग कौम का
नुकसान कर रहे हैं और कुछ लोगों ने साजिश कर वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ देश की लडाई कमजोर करने का गुनाह किया है।
श्री नकवी ने आज एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि पूरी कौम को कुछ लोगों के गुनाह का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
देश का मुसलमान मौलाना साद जैसे लोगों की साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि मौलाना साद जघन्य अपराधी है और वह खुला नहीं घूम सकता है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर किया है।
कुछ लोगों ने साजिश की है और गुनाह करने वालों को इसकी सजा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि केद्र सरकार के अनुसार देशभर में कोरोना से संक्रमित कुल लोगों में 29.6 प्रतिशत मामले तबलीगी जमात से संबंधित है,
जबकि राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों में से 1080 मामले मरकज से जुड़े हुए हैं।
Back to top button