प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से जंग मे, छोटे दुकानदारों के योगदान को सराहा
April 19, 2020
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोविड-19 की चुनौती से लडाई में छोटे दुकानदारों के योगदान की सराहना करते हुए कहा
कि पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।
श्री मोदी ने आज सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान
दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से
इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।”
श्री मोदी ने कहा,“संकट की इस घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है।
हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न
पहुंचाते तो क्या होता?”
उन्होंने कहा, “भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है। संकट की घड़ी में इस योगदान के
लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं।”
Prime Minister Modi praised the contribution of small shopkeepers in the battle with Corona 2020-04-19