आतंकवादी हमला में पुलिसकर्मी शहीद

श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आतंकवादियों ने रविवार की देर शाम अनंतनाग के बाही कोकरनाग के पास ग्रेड कांस्टेबल (एसजीसीटी) मंजूर अहमद के निवास के पास उस पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि मंज़ूर हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि हमलावार भागने में कामयाब रहे।

उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button