मध्यप्रदेश सरकार ने किया मंत्रिमंडल का गठन, पांच मंत्रियों ने ली शपथ

भोपाल, मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज यहां राजभवन में आयोजित सादे, संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह में डॉ नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत और सुश्री मीना सिंह को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलायी।

इसी केे साथ लगभग एक माह पुरानी शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया। इन पांचों को राज्यपाल ने दिन में बारह बजे आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। श्री तुलसी सिलावट और श्री गोविंद सिंह राजपूत कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे।

इन दोनों के समेत 22 कांग्रेस विधायकों ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार के खिलाफ बगावत की थी और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। इन सभी 22 कांग्र्रेस विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था, अर्थात ये अब विधायक नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button