अमेरिका ने ईरान को दी गंभीर चेतावनी, अपनी सेना से कहा नही माने तो नष्ट कर दो ?

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान के जहाज अमेरिकी जहाजों को परेशान करें तो नौसेना ईरान के जहाज को नष्ट कर दे।

श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “मैंने अमेरिकी नौसेना से कहा है कि अगर ईरान के जहाज हमारे जहाजों को परेशान करें तो आप उनके जहाजों को नष्ट कर दें।”

उप रक्षा सचिव डेविड नोरक्विस्ट ने कहा, “राष्ट्रपति ने ईरान को महत्वपूर्ण चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमारे जहाज आत्मरक्षा के अधिकार को बनाए रखते हैं और लोगों को आत्मरक्षा के निहित अधिकार को समझने के लिए अपनी बातचीत में बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।”

जनरल जॉन हाइटन ने भी कहा कि सेना कानून के दायरे में कमांडर के दिशार्निर्देश का पालन करेगी। उन्होंने कहा कि ईरान के लिए साफ चेतावनी है कि वह किसी भी कीमत पर रेखा पार नहीं करें और हमें उकसाए नहीं।

Related Articles

Back to top button