Breaking News

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बने नये हॉटस्पॉट जोन, अब संख्या हुई ?

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण हॉटस्पॉट जोन बढ़कर 92 हो गए हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बने नये हॉटस्पॉट जोन हैं-
महरौली के ले व्यू अपार्टमेंट, द्वारका राज नगर पार्ट II के गली नंबर एक आरजेएफ-756/7 और दयानंद विहार के एच नंबर 15 से 101 को हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है।

इन सभी इलाकों को सील कर दिया गया है।