चित्तौड़गढ़ , राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में देशी शराब की दर्जन भर भट्टियों पर दबिश दे भारी मात्रा में वाश जप्त की तथा गांजे की अवैध खेती पकड़ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि लोकडाउन में शराब के ठेके बंद होने से अवैध महुबे की शराब कदमालि गांव में नदी के पास खेतो पर अवैध महुवे की यूरिया खाद मिलाकर शराब निकालने की सूचना मिलने पर आज विशेष टीम लेकर एक साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कदमाली गांव के नदी के पास बने खेतो पर अलग अलग दबिश दी जहा पर कच्चे महुवा की अवैध शराब बनाते भटिया चल रही थी और शराब निकाली जा रही थी।
इस दौरान एक व्यक्ति जो पुलिस को आते देख शराब निकलती छोड वहां से एक जरीकेन लेकर भागा जिसका पुलिस के पीछा करने से जरीकेन रखकर भाग निकला जिसमें 52 लीटर देशी महुवा की शराब भरी हुईं थीं जिसको जप्त की गयी।
पुलिस टीम ने वहां पर रखे 50 छोटे बड़े ड्रमो में भरे 10 हजार लीटर वास शराब निकलने के लिए भरा हुआ था जिसको नष्ट किया और लगभग एक दर्जन भटिया और दो दर्जन सड़े गुड के पिपे नस्ट किये। इस मौके पर बरामद गाँजे के पेड़ों का वजन करने पर चार किलो 700 ग्राम हुआ एवं शराब निकालने वाले उपकरण छोटे बड़े प्लास्टिक के 50 ड्रम,चारु, व देगचो को वजह सबूत जब्त और 52 लीटर अवैध देसी हथकड़ी शराब जब्त की।