मुंबई, बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने अपना वर्कआउट वीडियो शेयर कर लॉकडाउन में लोगों को घर पर रहने की अपील की है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिससे इसके प्रसार को रोका जा सके। इसके प्रकोप को देखते हुए घर में रहने का आग्रह किया गया है। आम जनता के अलावा बॉलीवुड हस्तियां भी घर में रहकर फिट रहने के विकल्प तलाश रहे हैं जिससे इम्युनिटी को मजबूती करके इस महामारी का मुकाबला किया जा सके।
शर्लिन चोपड़ा को सोशल मीडिया पर वर्कआउट वीडियो साझा करना बहुत पसंद है। शर्लिन भी सभी की तरह लॉकडाउन के कारण घर पर ही अपना समय बिता रही है। जिसमे उन्होंने अपने कुछ फिटनेस रूटीन या योगासन हमसे साझा किये जिसे वे क्वारंटाइन के समय अपने घर में खुद को फिट रखने के लिए कर रही है।
अपने फिटनेस वीडियो में शर्लिन जिम के आउटफिट्स में नज़र आ रही है। अपना वर्कआउट वीडियो शेयर करके शर्लिन ने लिखा, “मेरी फिटनेस का राज! #स्टेएट होमगेटस्ट्रांगर।”