मुंबई, कोरोना वायरस से लड़ाई में पूरा देश जुटा हुआ है। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने इस लड़ाई के एक अहम हथियार पीपीई किट कोरोना योद्धाओं को दान करने का एलान किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वो इसके लिए आगे आएं।
विद्या बालन ने कोरोना वारियर्स को 1000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट डोनेट किया है। विद्या बालन ने इस अपील का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 1000 पीपीई डॉक्टरों, नर्सेज और वॉर्ड ब्वॉय के लिए दान कर रही हैं।
कोविड 19 से लड़ाई में यही लोग पहली पंक्ति में खड़े हैं और सीधे तौर पर मरीज़ों के संपर्क में आते हैं। यदि किसी एक मेडिकल स्टाफ को संक्रमण होता है तो कम से कम 8-12 लोग 2-3 हफ़्तों के लिए क्वारंटाइन में भेज दिये जाते हैं। इसी वजह से कई अस्पतालों में स्टाफ की कमी हो गयी है। विद्या ने नागरिकों का पीपीई किट्स ख़रीदने के लिए फंड जुटाने में मदद करने का आह्वान किया है।