मुंबई, बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए एक खास गाना ‘ठहर जा ‘ रिलीज किया है।
कोरोना के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए सलमान खान का गाना ‘प्यार करोना’ आ चुका है। अब अजय देवगन ने भी एक गाना रिलीज किया है। इस गाने के जरिए देश के लोगों को घर पर रहने की अपील की गई है। अजय देवगन ने एक गाना ‘ठहर जा’ रिलीज किया है।
‘ठहर जा’ सॉन्ग लॉकडाउन के इस दौर में लोगों को अपने परिवार के साथ घरों में ही रहने के लिए प्रेरित करता है। इसे अजय देवगन ने अपने घर पर रहकर फिल्माया है। इस गाने को उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर शेयर करते हुए फैंस को नसीहत दी है।अजय देवगन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो का लिंक शेयर किया है। इस लिंक को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “रुको, दर्शाओ और प्रार्थना करो… हम इस तूफान का मिलकर सामना करेंगे. सुरक्षित रहेंगे और खुश रहेंगे.. अपनों के लिए #ठहरजा’।”