मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम को अपना नया वर्कआउट पार्टनर बना लिया है।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लॉकडाउन के बीच लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखाई दे रही है। लॉकडाउन में सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ रह रही हैं और वह उनके साथ मस्ती करते हुए वीडियोज और फोटोज शेयर भी करती रहती हैं।
लॉकडाउन के चलते अब जब जिम पर ताला लगा हुआ है तो फिटनेस फ्रीक सारा ने भाई इब्राहिम को अपना वर्कआउट पार्टनर बना लिया है और उन्हीं के साथ वर्कआउट करना शुरू कर दिया है। इसकी एक तस्वीर सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
फोटो में जहां सारा अली खान खड़ी दिखाई दे रही हैं तो वहीं उनके भाई इब्राहिम आराम फरमाते दिख रहे है। सारा ने कैप्शन में लिखा है, “ नॉक-नॉक, कौन है. हम नहीं हैं, क्योंकि हम तो वर्कआउट कर रहे हैं।”