Breaking News

उत्तर प्रदेश में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा कार्यालय में प्रवेश

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों में प्रवेश करने के पहले थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य कर दिया है|

जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने गुरूवार को यहां बताया कि विभिन्न कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कार्यालय, तहसील कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में प्रवेश के पहले अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सामान्य नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए थर्मल स्क्रीनिंग कराना होगा।

उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति के शरीर का तापमान सामान्य पाया जाएगा तभी उसे कार्यालय में प्रवेश मिल सकेगा। उन्होंने बताया है कि इस व्यवस्था से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान आसानी से हो जाएगी।