Breaking News

लाॅकडाउन मे फंसे लोगों के लिये बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दी ये अनुमति ?

नयी दिल्ली, सरकार ने पूर्णबंदी के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, श्रद्धालुओं , पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को लाने ले जाने के लिए रेलवे को विशेष् ट्रेन चलाने की आज अनुमति दे दी ।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू पूर्णबंदी के मद्देनजर विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को सड़क मार्ग से केवल बसों मे लाने ले जाने की अनुमति दी थी।

केन्द्रीय गृह सचिव ने आज सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा कि पूर्णबंदी के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को लाने ले जाने के लिए रेलवे को विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दी गयी है। इसके लिए रेल मंत्रालय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करेगा जो राज्यों के साथ इस बारे में तालमेल करेंगे।

पत्र में कहा गया है कि रेल मंत्रालय टिकटों की बिक्री, सामाजिक दूरी बनाये रखने और स्टेशनों ,प्लेटफार्म तथा ट्रेन के अंदर अपनाये जाने वाले अन्य सुरक्षा उपायों के संबंध में जल्द ही विस्तार से दिशा निर्देश जारी करेगा।

गृह सचिव ने कहा है कि इन लोगों के आवागमन के बारे में पहले से जारी अन्य दिशा निर्देशों में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने पूर्णबंदी से संबंधित दिशा निर्देशों में 29 अप्रैल को संशोधन कर विभिन्न जगहों पर फंसे लोगों को सड़क मार्ग से बसों में आने जाने की अनुमति दी थी। मंत्रालय ने कहा था कि किसी भी व्यक्ति के अपने गृह राज्य के लिए रवाना होने से पहले उसके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी और उसेकोरोना का संक्रमण नहीं होने पर ही जाने की इजाजत दी जायेगी।

यह भी कहा गया था कि अपने राज्यों में पहुंचने के बाद भी उनकी जांच की जायेगी और उन्हें 14 दिन तक अपने घरों में ही रहना पड़ेगा। इसके बादभी कुछ दिन तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जायेगी।राज्यों से कहा गया है कि वे इन लोगों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें।