मुंबई , कोरोना वायरस की जंग में बॉलीवुड के सितारे कॉन्सर्ट का आयोजन कर फंड जुटाने जा रहे हैं।
देश में कोरोना बीमारी तेजी से फैल रही है। इस लड़ाई में बॉलीवुड के सितारे लगातार सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग में पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है।
निर्माता करण जौहर और जोया अख्तर ने एक अनोखे काॅन्सर्ट के आयोजन का फैसला किया है, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी। कॉन्सर्ट का नाम आई फॉर इंडिया रखा गया है और इससे जमा की गई राशि को गिव इंडिया फाउंडेशन को दिया जाएगा।
चर्चा है कि इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। लॉकडाउन के चलते ये कॉन्सर्ट अलग ही अंदाज में आयोजित किया जाएगा।
हर स्टार अपनी परफॉर्मेंस की वीडियो बना कर करण और जोया को भेजेंगे। उसके बाद करण और जोया उन परफॉर्मेंस को इकट्ठा कर एक प्रोग्राम का रूप देंगे। इस कॉन्सर्ट को फेसबुक पर स्ट्रीम किया जाएगा। चर्चा है कि इस कॉन्सर्ट में ऋतिक किशोर कुमार का गाना गुनगुनाने वाले हैं, वहीं आलिया भी कुछ चुनिंदा गाने सुनाने वाली हैं।