मुंबई, बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार राकेश रौशन अपने जिगरी दोस्त ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर रो पड़े थे।
ऋषि कपूर के जिगरी दोस्तों में राकेश रौशन, जीतेन्द्र, प्रेम चोपड़ा और सुजीत कुमार शामिल थे जिसके साथ मिलकर वह पार्टी में धमाल मचाया करते थे। एक दूसरे के सुख-दुख में वह अक्सर साथ नज़र आते थे। राकेश रौशन ने बताया कि ऋषि कपूर के निधन की जानकारी उन्हें रणबीर कपूर ने दी । ऋषि के निधन की बात सुनकर शॉक्ड हो गया और रोने लगा।
राकेश ने कहा कि ऐसे मौके पर रणबीर मुझे संभाल रहा था जबकि मुझे उसे सांत्वना देना चाहिए थी। राकेश रौशन ने कहा कि एक दोस्त ने उनसे ऋषि कपूर की सेहत के बारे में पूछा था। तब उन्होंने रणधीर कपूर को फोन किया, लेकिन कनेक्ट नहीं हो पाया। फिर उन्होंने रणबीर कपूर को फोन किया. तब रणबीर ने उन्हें फोन पर पिता के निधन की जानकारी दी।