Breaking News

डब्ल्यूएचओ ने वुहान को दी बधाई

जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन में वुहान के अस्पतालों में काेरोना वायरस (कोविड 19) के किसी मरीज के भर्ती न रहने संबंधी खबरों का स्वागत किया और इस महामारी से निपटने में यहां के लोगों के अथक प्रयासों की सराहना की।

कोरोना वायरस के प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में तीन महीने से अधिक समय तक इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के बाद रविवार को यहां के अस्पताल कोरोना मरीजों से पूरी तरह मुक्त हो गये।

डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ यह बहुत स्वागत योग्य खबर है कि वुहान में अब कोरोना वायरस के संक्रमण का नया मामला अथवा कोई मरीज नहीं है। इस उपलब्धि के लिए बधाई।”

डॉ केरखोव ने कहा, “स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं , बल्कि घरों में रहने वाले और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों काे अपनाने वाले सभी लोगों का प्रयास सराहनीय है।” उन्होंने कहा कि चीन ने कोरोना की महामारी पर नियंत्रण के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है।