Breaking News

प्रधान मंत्री केयर निधि में भारी घोटाले को लेकर प्रियंका गांधी ने की ये मांग

नयी दिल्ली , कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधान मंत्री केयर निधि के लिए ज़िला प्रशासन के आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के बदले हर व्यक्ति से सौ रुपये वसूलने के आदेश की निंदा करते हुए इसमें भारी घोटाले की आशंका व्यक्त की है और इस फंड का ऑडिट करना की मांग की है।

श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िला प्रशासन ने एक आदेश में शीर्ष अधिकारियों से आरोग्य सेतु एप डॉउनलोड कराते हुए 100 रुपये का योगदान सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने इस आदेश पर चिंता जताई और सरकार को पीएम केयर फंड आडित करने का आग्रह किया। बाद में पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आदेश पर हैरानी जताई और कहा कि यह चिंता का विषय है और जल्द ही पार्टी इस बारे में बयान देगी।

कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट किया,“एक सुझाव : जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?”

कांग्रेस महासचिव ने कहा,“देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें जनता और सरकार दोनों की भलाई है।”