Breaking News

यूपी मे मौसम ने बदली करवट, कई इलाकों में आंधी पानी का कहर

लखनऊ , यूपी मे मौसम ने करवट बदली है, कई इलाकों में आंधी पानी ने कहर बरपाया, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

कानपुर और झांसी समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रविवार देर शाम आंधी पानी से फिर कहर बरपाया जिससे विशेषकर गेहूं की फसल और आम को नुकसान पहुंचा।

कानपुर,जालौन,हमीरपुर,बांदा,झांसी और उन्नाव समेत कई इलाकों में देर शाम तेज रफ्तार आंधी के बाद झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और फौरी तौर पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।
मौसम के तल्ख मिजाज ने किसानों के चेहरे की रंगत एक बार फिर उड़ा दी। गेहूं की अधिसंख्य फसल कटने के बावजूद अभी भी कई सौ हेक्टेयर पर फसल खड़ी है अथवा कट कर खेतों में पड़ी हुयी है। आंधी से कच्चे आम गिर पड़े और बागवानों की मेहनत पर फिर तुषारापात हुआ। हालांकि आंधी पानी का यह सिलसिला करीब 20-25 मिनट ही रहा।
तेज रफ्तार आंधी से कई टीन शेड दूर जा गिरे। मौसम के बदले मिजाज से कई इलाकों की बत्ती गुल कर दी गयी। मौसम सामान्य होने के बाद भी कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे।