मुंबई , शेमारू एंटरटेनमेन्ट लिमिटेड ने एंटरटेनमेन्ट चैनल शेमारू टीवी लॉन्च कर दिया है।
शेमारू चैनल ऐसा फैमिली एंटरटेनमेन्ट कंटेंट लेकर आया है जो हर उम्र के लोगों की पसंद के अनुसार होगा।
फ्री टू एयर चैनल शेमारू टीवी अपने कटेंट की शुरुआत कुछ बेहद पसंद किए गए शोज़ के साथ कर रहा है जिनमें सभी तरह के इमोशंस मौजूद हैं।
एक मई से शुरू होने वाले शेमारू टीवी डीडी फ्री डिश, प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर उपलब्ध होगा। यह चैनल, शेमारू के अपने ओटीटी चैनल ‘शेमारूमी’ पर भी उपलब्ध होगा।