ब्रासीलिया, ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4075 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या 105222 हो गई, जबकि मृत्यु दर 6.9 प्रतिशत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7288 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4075 नए मामले सामने आये और 263 लोगों की मौत हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार साओ पाउलो में 32187, रियो डी जनेरियो में 11721, सेरा में 8501, पेरनामबुको में 8863, अमेजनस में 7313, बाहिया में 3708, मारानाहो में 4227, एस्पिरिटो सेंटो में 3162, मिनस गेरैस में 2347, पराना में 1562, सांता कैटरीना में 2519, संघीय जिला में 1768, और रियो ग्रांडे सुल प्रांतों में 1711 कोरोना के मामले हैं।