हिंगोली,महाराष्ट्र में राज्य पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 36 जवानों के अलावा एक नर्स कोरोना से संक्रमित पाई गयी है। एक मई के बाद इस महामारी से एक दिन में सर्वाधिक जवान संक्रमित हुए हैं।
हिंगोली जिले के सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। सोमवार रात को 22 जवानों और एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि 14 अन्य जवानों की रिपोर्ट आज सुबह आई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है।
कोरोना संक्रमित अधिकतर जवान नासिक के मालेगांव और मुंबई से वापस लौटे थे जहां कोविड-19 मामलों की संख्या काफी अधिक है। कोरोना संक्रमित जवानों का इलाज एसआरपीएफ अस्पताल में किया जा रहा है। हिंगोली जिले में कुल 89 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से सात लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।