मुंबई, छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले शेखर सुमन ने टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह बतायी है।
टीवी के लोकप्रिय होस्ट और जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन ने विभिन्न टीवी चैनल पर अपने सीरियल्स और फिल्मों में विभिन्न किरदारों से दर्शकों को गुदगुदाया है। इन दिनों वो एक शो के जरिए उन वकर्स और कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दे रहे है जो कोरोना वायरस के दौरान आगे आकर काम कर रहे हैं। शेखर सुमन ने बताया है कि लगातार काम करने के बाद क्यों अचानक उन्होंने टीवी से अलविदा कह दिया।
शेखर सुमन ने कहा ,“ मैंने 30 साल काम किया है। मेरे लिए यह एक लंबा आराम करने का समय है। पिछले साल, मैंने सोचा था कि मैं टीवी की दुनिया से एक लंबा ब्रेक लूंगा। मुझे सोचने के लिए एक आरामदायक जगह और तसल्ली की जरूरत थी। 30 सालों तक मैंने सुबह, दिन, रात तीनों टाइम काम किया है। हर रोज मैं काम करता था और हर समय स्टूडियो में रहना कभी-कभी आपके लिए निराशाजनक हो जाता है।”