मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की आने वाली फिल्म ‘आचार्य’ में काम करते नजर आ सकते हैं।
चिरंजीवी की आने वाली फिल्म ‘आचार्य’ की काफी चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक खास रोल के लिए सलमान खान से संपर्क किया गया है। बताया जा रहा है कि यह एक खास कैमियो रोल होगा जिसे सलमान खान निभा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘आचार्य’ मलयालम की एक सुपरहिट फिल्म का रीमेक होगी। फिल्म निर्माता चाहते हैं कि सलमान इस फिल्म में वही रोल निभाएं जो मलयालम में पृथ्वीराज ने निभाया था। इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ फीमेल लीड में काजल अग्रवाल होंगी।