लखनऊ, यूपी मे पीएसी जवान की पत्नी की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गयी। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तैनात पीएसी जवान की पत्नी की कोरोना संक्रमण के चलते सैफई मेडिकल कालेज अस्पताल में मृत्यु हो गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय अग्रवाल ने बताया कि पीएसी जवाने सुंदर की पत्नी रत्नेश (52) की कोरोना से सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी। वह तपेदिक से भी ग्रसित थी। महिला को 22 अप्रैल को एटा के सीएस हॉस्पिटल में क्वारंटीन किया गया था। चार मई को उसे सांस लेने में तकलीफ के चलते पहले एटा जिला अस्पताल फिर वहां से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
उन्होने बताया कि सैफई में रत्नेश की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने बताया कि पूरे एटा पीएसी केम्पस को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सैनेटाइज किया जायेगा। पीएसी शिविर में घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। पीएसी के जवानों और रत्नेश के परिजनों और क्लोज कॉन्टेक्ट्स की भी जांच की जायेगी। एटा के पीएसी कैम्पस में जवान और उनके परिजनों समेत करीब 1200 लोग रहते हैं।