Breaking News

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लॉकडाउन में करने जा रहे ये ऑनलाइन कोर्स

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लॉकडाउन में ऑनलाइन कोर्स करने जा रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है। इसके चलते आम इंसान के अलावा बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स भी घर में रहने को मजबूर हैं।आयुष्मान खुराना इस टाइम में अब पढ़ाई करने जा रहे हैं।आयुष्मान खुराना ने बताया है कि वो अब इंडियन हिस्ट्री पढ़ने जा रहे हैं। वह इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स करेंगे।

आयुष्मान ने कहा ,“मैं हमेशा अपने आप को बेहतर करने की कोशिश करता हूं और कुछ नया सीखना चाहता हूं। मैं हमेशा नॉलेज लेना चाहता हूं। मुझे इंडियन हिस्ट्री काफी पसंद है और इसके बारे में ज्यादा जानना चाहता हूं। हमारा इतिहास लाजवाब है और संस्कृति विविधताओं से भरी हुई। अभी जब मेरे पास टाइम है, मैं सीखना चाहूंगा।”