यूपी मे नशेड़ी ने दो साल बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बदायूं के कोतवाली बिसौली क्षेत्र में दारू पीने के बाद पत्नी के मारपीट कर रहे सिरफिरे ने अपनी दो वर्षीय बेटी को जमीन पर पटक कर मार डाला।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बिसौली नगर के वार्ड नंबर 15 का रहने वाला सुखपाल शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। शराब के ठेके खुलने के बाद गुरुवार को वह नशे में धुत होकर अपने घर आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा । झगड़ा बढ़ने पर सुखपाल ने अपनी दो वर्षीय बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया।

परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होने बताया कि पुलिस ने सुखपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।