रियो दे जनेरियो,ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के रिकॉर्ड 10,222 मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145,328 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुयी है और अब यह आंकड़ा 9,897 पर पहुंच गया है। ब्राज़ील में 10,222 ताजा मामले दर्ज किये जाने के साथ ही पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 751 संक्रमितों की भी मौत हुयी है।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे विश्व में अबतक 274,000 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 39 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में है।